यात्रियों को हो रही है परेशानी
संयुक्त अरब अमीरात में visit visa को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों का visit visa duration अब समाप्त होने वाला है उन्हें वापस अपने देश जाकर दुबारा एंट्री करनी होगी। अपने देश वापस जाने के लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि टिकट खाली नहीं मिल रहा है।
UAE VISA के लिए बदल गया नियम, पहले करना होगा एक्जिट, फिर मिलेगी एक्सटेंशन की अनुमति
UAE VISA के लिए बदल गया नियम, पहले करना होगा एक्जिट, फिर मिलेगी एक्सटेंशन की अनुमति
बस से इतना करना पड़ेगा खर्च
अगर प्रवासी बस से बाहर जाते हैं तो उन्हें Dh599 से Dh850 खर्च करने पड़ सकते हैं। Online travel agency Musafir.com ने बस से visa change package की शुरुवात की है जिसकी कीमत Dh799 है। Ajwah Tours भी 30 दिन का वीजा स्टार्टिंग पैकेज Dh599 का है और 60 दिन का Dh799 है।
इस पैकेज का इस्तेमाल India, Philippines, Nepal और Sri Lanka के प्रवासी भी कर सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान और अफ्रीका कॉन्टिनेंट के प्रवासियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
एयरपोर्ट से भी कर सकते हैं यात्रा
वहीं एयरपोर्ट यात्रा के लिए प्रवासियों को Dh999 से लेकर Dh1,999 तक खर्च करना पड़ रहा है। Musafir.com ने visa change service के लिए Dh1,100 चार्ज करने की बात कही है। Ajwah Tours 30 दिन के लिए Dh999 औरा 60 दिन के लिए Dh1,999 का ऑफर दे रहे हैं। Anisha tours ओमान के यात्रियों के लिए Dh1,250 की सुविधा दे रहे हैं।