केनरा और फेडरल के बाद इस बैंक ने भी बढ़ाएं ब्याज दर
कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, इन्हीं बैंकों में एक और बैंक शामिल हो गया है। IDFC First Bank ने भी दो करोड़ से कम जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के जमा पर 3.50% से लेकर 7.00% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें December 21, 2022 से लागू होंगी।
नई ब्याज दरें इस प्रकार हैं
बैंक के द्वारा दिए जा रहे ब्याज की बात करें तो, 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% ब्याज दर, 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.00% ब्याज दर, 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर 4.50% की ब्याज दर, 91 से 180 दिनों में परिपक्व होने पर 5.00% की ब्याज दर, 181 दिनों से 366 दिनों पर 6.75%, 367 दिनों से 18 महीनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.25% ब्याज दर, 18 महीने, 1 दिन, 3 साल में परिपक्व जमा पर 7.50% ब्याज दर और 3 साल से 10 साल में परिपक्व जमा पर 7% की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
Federal Bank ने ब्याज दरों में किया बदलाव, आज से नया स्लैब चालू, जानिए 7.25% के लिए कितने दिन करना होगा निवेश
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक लाभ
सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलता है, उन्हें 0.50% अधिक का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले केनरा बैंक और फेडरल बैंक ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। प्राईवेट बैंकों में से एक IDFC First Bank ने भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
IDFC FIRST Bank : सेविंग अकाउंट पर जीरो फीस बैंकिंग, अब ग्राहकों से नहीं लिए जाएंगे यह 25 तरह के शुल्क, देखिए लिस्ट
https://gulfhindi.com/idfc-first-bank-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%ab/