Bajaj Platina 110 ABS हुआ बेस्ट फिचर्स के साथ मार्केट मे लॉंच
Bajaj Platina 110 ABS: बजाज पिछले महीनों से मार्केट में एक के बाद एक पावरफुल इंजन वाली बाइक लांच कर रही हैं, कंपनी के कई मॉडल हजारों में बेहतरीन सेलिंग के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको देखते हुए बजाज ने एक बार फिर 110CC के सेगमेंट के साथ Bajaj Platina 110 ABS लांच कर दी है । Bajaj Platina 110 ABS 90 किलोमीटर की तेज स्पीड के साथ अब रास्तों पर दौड़ते हुए दिखेगी जिसमें आधुनिकीकरण के चलते काफी कम कीमत में बेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया है । ऐसे में बजाज लवर एक बार फिर एक बाइक के मार्केट में लॉन्च होने के बाद भारी डिमांड कर रहे हैं ।
Bajaj Platina 110 ABS Speed And Engine
बजाज कंपनी ने अपने प्लैटिना बाइक को 115.44 CC के इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया है जो 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है । इसका इंजन 8.4 bhp की आउटपुट पावर और 9.81nm का टार्क जनरेट करता है।
Bajaj Platina 110 ABS Design
बजाज कि आधुनिकीकरण वाली बाइक को कंपनी ने चार कलर वैरीअंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू के साथ इस बाइक को लॉन्च किया है । डिजाइन की बात करें तो यह पुरानी प्लैटिना के समान बाहरी तौर पर दिखाई देती है लेकिन कंपनी ने इसमें फ्रंट बॉडी पार्ट्स में कुछ बदलाव करते हुए आकर्षक क्लच और शानदार शेप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। हालांकि यह डिस्प्ले किसी भी प्रकार की मोबाइल कनेक्टिविटी या रोड मैप के साथ नहीं आती है।
Bajaj Platina 110 ABS Features
Bajaj Platina 110 ABS के फ्रंट व्हील में डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक मे टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर पार्ट में दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर मिलता है । इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो कि एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते हैं।
Bajaj Platina 110 ABS Price
कंपनी ने इस बाइक को भारत में ₹72224 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो अगले मॉडल के हिसाब से बढ़ती रहेगी । साथ ही माध्यम बजट रेंज की है बाइक बजाज प्लैटिना ब्रांड किस से लिंग बड़ा सकती है क्योंकि मार्केट में इस बाइक की चर्चाएं अधिक है ।