अब 10 वर्षीय Golden Visa की सुविधा मिलेगी अधिक लोगों को
संयुक्त अरब अमीरात में 10 वर्षीय Golden Visa की सुविधा अब और भी अधिक लोगों को दी जाएगी। Abu Dhabi Residents Office (Adro) ने इस वीजा के लिए आवेदन का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। इसमें अब बेसिक general skilled professionals category के अलावा चार और तरह के स्पेशलिस्ट आवेदन कर पाएंगे।
1.Senior Scholars और Clerics
Ministry of Culture and Youth या किसी भी संबंधित लोकल अथॉरिटी से रिकमेंडेशन लेटर होना चाहिए।
2. 4th industrial revolution या इंडस्ट्री में रिवोल्यूशन
Ministry of Industry and Advanced Technology या किसी भी संबंधित लोकल अथॉरिटी से रिकमेंडेशन लेटर होना चाहिए।
3. Specialists in health fields
Ministry of Health या Abu Dhabi Department of Health का रिकमेंडेशन लेटर होना चाहिए।
UAE में ऑपरेशन के लिए वैध लाइसेंस
4. शिक्षा के स्पेशलिस्ट
5. Skilled Professionals
UAE में अप्रूव्ड एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट, bachelor’s degree या equivalent शिक्षा, UAE में प्रैक्टिस करने के लिए वैध लाइसेंस, सैलरी सर्टिफिकेट सहित कई तरह की जरूरतों को पूरा करना होगा। Adro website के जरिए self-nomination की सुविधा उपलब्ध है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security’s (ICP) website की मदद से ऑनलाइन भी आवेदन जमा किया जा सकता है।
6. Scientists या researchers
Master’s और PhD Degree धारकों की बात करें तो engineering, technology, life and natural science में यह डिग्री होनी चाहिए। Ministry of Education से सर्टिफिकेट। अच्छे Field Weighted Citation Index (FWCI) grade होने चाहिए। CV भी होनी चाहिए।