Hero ने 200 सीसी इंजन सेगमेंट में लांच किया Hero Xpluse 200T 4V बाइक
Hero Xpulse 200T 4V: Hero ने 200 सीसी इंजन सेगमेंट में अपनी बेहतरीन लुक और आकर्षक डिजाइन वाली Hero Xpluse 200T 4V की पेशकश की है । Hero कंपनी पिछले कई महीनों से अपने इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही थी जिसके चलते इस बाइक की चर्चा और डिमांड भारत में जोरों शोरों से थी । कंपनी ने अपनी इस शानदार और आईकॉनिक सेगमेंट वाली बाइक को भारतीय बाजारों में 20 दिसंबर को पर्दा उठा दिया है जिसकी लॉन्चिंग की विभिन्न तैयारियां 2023 के शुरुआत में पूरी हो जाएगी। आकर्षक लुक और दमदार सेगमेंट में यह बाइक रॉयल इनफील्ड और एवेंजर को जमकर टक्कर दे सकती हैं ।
Hero Xpulse 200T 4V Engine And Mileage
हीरो कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सेगमेंट वाली इस बाइक मे 199.6 CC के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 18.83 bhp की पॉवर और 17.3nm का टार्क जनरेट करता है । यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। साथ में यदि माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 39 किलोमीटर तक दूरी तय करने की क्षमता रखती है।
Hero Xpulse 200T 4V Features
Hero Xpluse 200T 4V मे Single Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग हुआ है जिसमे फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियल ब्रेक भी डिस्क है। कंपनी ने इस बाइक में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, DRLs, GPS& Navigation जैसे एडवांस्ड डिजिटल फीचर्स का कंपनी ने इस्तेमाल किया है जो इसे आधुनिक बनाता है।
Hero Xpulse 200T 4V Price
Hero Xpluse 200T 4V की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत ₹139849 रखी है जो अलग-अलग शहरों में कीमतों के फर्क के अनुसार उपलब्ध है। यदि आप मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता के निवासी हैं तो इस बाइक के लिए आपको 10,000 से लेकर ₹20000 तक की अधिक कीमत देनी पड़ सकती है ।