एयरपोर्ट पर नहीं ले पाएंगे 5G का मजा
ऐसा हो सकता है कि अगर आप एयरपोर्ट पर जाएं तो आपका 5G smartphone काम न करें। इस बाबत रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बुधवार को सभी telecommunication service providers को 3,300-3,670 MHz band यानी कि C-Band में 5G sites नहीं लगाने की सलाह दी है। सभी भारतीय एयरपोर्ट के रनवे के 2-kilometer radius में कोई भी 5G sites नहीं होना चाहिए। आइए जानते हैं कि यह फैसला क्यों लिया गया है?
Airport के आस पास क्यों नहीं लगाए जायेंगे 5G sites?
दरअसल 5G sites के कारण aircraft radio altimeters में हस्तक्षेप होता है जिसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। C-Band एक 5G frequency band है जिसका रेंज 3,300 से लेकर 3,670 MHz तक होता है। वहीं aviation altimeters के द्वारा भी 4.2-4.4GHz frequency का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इस परेशानी को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
क्या है Altimeters?
Altimeters एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है जिससे पता लगाया जाता है कि एयरोप्लेन आसमान में जमीन से कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है। डिवाइस पायलट को कम दृश्यता की स्थितियों में नेविगेट करने में मदद करता है। लेकिन 5G के फ्रीक्वेंसी से यह प्रभावित हो सकता है।