फ्यूल रेट की घोषणा की गई
संयुक्त अरब अमीरात में शुक्रवार 30 दिसंबर, 2022 को पेट्रोल के नई कीमतों की घोषणा कर दी है जो कि जनवरी में लागू होंगे। फ्यूल के रेट 52 fils per litre के हिसाब से कम हुए हैं। अलग अलग कार के मुताबिक फ्यूल रेट Dh38.48 और Dh26.01 के बीच होंगे।
कीमतों में की गई है कमी
बताते चलें कि पिछले महीने Super 98 petrol की कीमत 3.30 प्रति लीटर थी जो जनवरी में 2.78 प्रति लीटर होगी। E-plus 91 petrol की कीमत जनवरी में 2.59 प्रति लीटर होगी जो कि दिसंबर में 3.11 प्रति लीटर थी। Special 95 petrol की कीमत जनवरी में 2.67 प्रति लीटर होगी जो कि दिसंबर में 3.18 प्रति लीटर थी।
आसानी से टंकी कर पाएंगे फूल, आधा लगेगा कीमत
लोगों ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि अब वह आदि कीमतों में ही अपने वाहन की टंकी फुल कर पाएंगे। प्रवासियों ने भी इसपर अपनी खुशी व्यक्त की है और कहा है कि डेली आवागमन के कारण साप्ताहिक तौर पर पेट्रोल भराने के कारण वह काफी परेशान थे लेकिन अब वह आधी कीमत में ही अपने वाहन की टंकी भर लेंगे।