Federal bank share or FD. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट का फायदा सारे बैंकों ने दिया है और इसी क्रम में फेडरल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को ज्यादा फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें उपलब्ध कराया है. लेकिन इसी बैंक के शेयर ने ग्राहकों के पैसों को बहुत कम समय में ही दोगुना करने का काम किया है. बैंक के शेयर 2023 में और कहां तक पहुंच सकते हैं इसके एक्सपर्ट एनालिसिस भी जारी कर दिए गए हैं जिसके जरिए आप इन्वेस्टमेंट से पहले राय बना सकते हैं.
Federal Bank का FD Rate
18 दिसंबर से जारी किए गए नए रेट अभी तक लागू है और इसके तहत बैंक बेहतर रिटर्न मुहैया करा रहा है. अधिकतम रिटर्न 7.75% हैं.
Period | Single Deposit Less than ₹200 Lakhs – General Public | Single Deposit Less than ₹200 Lakhs – Senior Citizen |
---|---|---|
7 days to 29 days | 3.00% | 3.50% |
30 days to 45 days | 3.25% | 3.75% |
46 days to 60 days | 4.00% | 4.50% |
61 days to 90 days | 4.25% | 4.75% |
91 days to 119 days | 4.50% | 5.00% |
120 days to 180 days | 4.75% | 5.25% |
181 days to 270 days | 5.75% | 6.25% |
271 days to less than 1 year | 6.00% | 6.50% |
1 year to less than 18 months | 6.60% | 7.10% |
18 months to 2 years | 7.25% | 7.75% |
Above 2 years to less than 3 years | 6.75% | 7.25% |
3 years to less than 5 years | 6.50% | 7.00% |
5 years to 2221 days | 6.30% | 6.95% |
2222 Days | 6.40% | 7.05% |
2223 days and above | 6.30% | 6.95% |
Federal Bank का Share
पिछले 6 महीने की बात करें तो बैंक नहीं महज 6 महीने में 44% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. अभी मौजूदा समय में इसके शेयर ₹136 के आसपास है, हाला की यही शेयर महज 6 महीना पहले ₹90 के आसपास थे.
Buy Band Federal bank price
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार फेडरल बैंक के शेयर को 130 से 140 के बीच में किसी भी कीमत पर खरीदा जा सकता है और अगर कीमत नीचे जाती है तो उसे और ज्यादा खरीदने का सुझाव दिया गया है.
Target Price
ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि यह शेयर जल्द ही 165 रुपए का टारगेट प्राइस टच करेगा. प्रतिशत बात करें तो लगभग 24% से ऊपर का प्रॉफिट जल्द ही बैंक 2023 में देगा.
Federal Bank Dividend
इन सबके साथ साथ फेडरल बैंक ने अपने निवेशकों को 1.32% का डिविडेंड भी दिया है जो निवेशकों को अतिरिक्त कमाई के रूप में लाभ है.
Final Conclusion
शेयर मार्केट के खरीद बिक्री हमेशा मार्केट के उतार-चढ़ाव के अधीन है हालांकि फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज दर हर तरीके से सुरक्षित माना जाता है. निवेशक दोनों के कंपैरिजन को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला ले सकते हैं.