प्रवासियों की चेकिंग चालू
कुवैत में रहने वाले प्रवासियों के लिए बड़ी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आंतरिक मंत्रालय उन प्रवासियों की फाइल चेक कर रहा है जो Article 24 (Self Sponsorship) पर रह रहे हैं। बताते चलें कि ऐसे प्रवासियों की जांच की जा रही है जो कुवैत में अवैध तरीके से रह रहे हैं। Kuwait में ऐसे प्रवासियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में अधिकारी इनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
बताते चलें कि करीब 9,000 से 10,000 expats ऐसे हैं जिन्हें Article 24 के अंतर्गत रेसीडेंसी वीजा दी गई है। यह वीजा बिजनेसमैन और कमर्शियल बिजनेसमैन के पार्टनर आदि को दिया जाता है।
इन्हें नहीं होगी वीजा रिन्यूअल की सुविधा
Residence affairs को इस बात की जानकारी मिली है कि Article 24 visas को कई प्रवासियों ने गलत तरीके से लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वीजा लेने की शर्तों को पूरा किए बगैर वीजा ले लिया था। ऐसे में मंत्रालय इस बात की कोशिश कर रहा है कि गलत तरीके से वीजा लेने वालों का वीजा अब रिन्यू ना हो पाए।
इसलिए कहा गया है कि नया self sponsorship visa या रेजिडेंस का रिन्यूअल केवल Assistant Undersecretary of Residency and Nationality Affairs Sector के द्वारा ही किया जायेगा।