गलत तरीके से बिजनेस करने पर हो सकता है धोखा
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। कई बार लोग अवैध काम भी कर देते हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। Ras Al Khaimah Economic Development ने करीब 40 स्ट्रीट वेंडर्स को लोक अभियोजन रेफर कर दिया गया है।
करीब 40 वार्निंग जारी की गई है
बताते चलें कि आरोपियों पर कानून के उल्लंघन का आरोप है। Ras Al Khaimah के Department of Economic Development के Director of the Commercial Control and Protection Department के Faisal Abdullah Al-Olayoun ने कहा है कि जो भी स्ट्रीट वेंडर्स कानून का उल्लंघन करेंगे उन्हें लोक अभियोजन भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि करीब 40 वार्निंग जारी की गई है।
बिना लाइसेंस के न करें काम
दरअसल, यह स्ट्रीट वेंडर्स बिना लाइसेंस के फल और सब्जी बेच रहे थे। किसी भी काम के लिए लाइसेंस जरूरी है। कई आरोपी अपनी कार में अवैध तरीके से फल और सब्जी बेचते हैं। एक बार चेतावनी के बाद अगर कोई गलती करता है तो प्रोडक्ट के साथ कार जब्त कर लिया जाएगा और Dh5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं दूसरी बार अगर कोई ऐसा करता है तो उसपर Dh10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।