530 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया है
कई दफा ऐसा होता है कि यात्री अवैध डॉक्यूमेंट के साथ प्रवेश की कोशिश करते हैं। Airport पर मौजूद नई तकनीक इनके मंसूबों को पानी फेर देती है। कुवैत में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। Kuwait International Airport पर वर्ष 2022 में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे करीब 530 प्रवासियों को पकड़ा गया है। यह वह प्रवासी थे जिनपर यात्रा पाबंदी लगाई गई है लेकिन तब भी प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार इनमें से अधिक एशियाई देशों के थे जिनके पास नकली पासपोर्ट और गलत नाम था।
एयरपोर्ट पर “Deportee Detector” नामक फिंगर प्रिंटिंग डिवाइस लगाई गई है
बताते चलें कि एयरपोर्ट पर “Deportee Detector” नामक फिंगर प्रिंटिंग डिवाइस लगाई गई है जिसमें इनकी असलियत सामने आ जाती है। यानी कि इन लोगों को पहले डिपोर्ट कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अब नकली पासपोर्ट और नाम के साथ प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
डिपोर्ट होने के बाद करते हैं प्रवेश की कोशिश
जिन लोगों ने कुवैत में प्रवेश की कोशिश की है उनमें से 120 महिलाएं थी जिनमें अधिकतर एशियाई नागरिकता की थी। इन आरोपियों की पहचान के लिए और भी कई तरह की तकनीक पर काम किया जा रहा है। इससे ट्रैवल बैन वालों की पहचान और आसान हो जाएगी। कई लोग जिन्हें विभिन्न कारणों से रिपोर्ट कर दिया जाता है वह वापस अपना आईडेंटिटी चेंज कर प्रवेश की कोशिश करते हैं।