Whatsapp के जरिए हो रहा है फ्रॉड
आम जनता को फ्रॉड से बचाने के लिए दिन-ब-दिन स्कैमर्स के मजबूत होते ही हौसलों को पस्त करने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार हैकर Whatsapp के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी यह काम बहुत ही आसान प्रक्रिया से करते हैं।
आपके फोन के Whatsapp का कंट्रोल उनके पास चला जाता है
दरअसल, सबसे पहले आरोपी व्हाट्सएप बनाने के लिए आपके नंबर का इस्तेमाल करते हैं इसके बाद कई तरह से आपके नंबर पर आए कोड को हासिल कर लेते हैं। इसके बाद आपके फोन के Whatsapp का कंट्रोल उनके पास चला जाता है। इससे वह कई तरह के गलत काम कर सकते हैं और बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं।
किसी तरह की जानकारी न करें शेयर
यही कारण है कि आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपके फोन में आए किसी तरह के कोड की जानकारी किसी को भी न दें वरना नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कोड और Voice Mail Call के जरिए वह कैसे भी फ्रॉड कर ले रहे हैं। इसलिए सावधानी से काम लें वरना दिक्कत हो सकती है।