Airtel Payment bank के उपभोक्ताओं के लिए नयी सुविधाये जारी हो गई हैं. Payment Bank का अकाउंट रखने वाले लोग सामान्य बैंक के जैसा ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अब इनके साथ ही साथ Delhi Metro में यात्रा करने के लिए भी payment bank का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Airtel Payment bank new feature जानिए
दिल्ली मेट्रो यात्री अब अपना स्मार्ट कॉर्ड एयरटेल पेमेंट बैंक से भी रिचार्ज कर सकते हैं । दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो स्मार्ट कॉर्ड रिचार्ज को लेकर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ समझौता किया है। डीएमआरसी ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। मेट्रो के मुताबिक यह नई पहल डिजिटल लेनदेन सेवाओं को बढ़ावा देना है।
- मात्र एक बार देना होगा जानकारी
यह नई सुविधा यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा होगी, क्योंकि इससे वे अपने स्मार्ट कार्ड को अपने मोबाइल ऐप के जरिए भी होगा। इसके अलावा कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी रिचार्ज होगा। उसके लिए बार-बार जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी। एक बार अपनी स्मार्ट कॉर्ड की जानकारी देने के बाद वह उसमें फीड रहेगा।
Airtel के सिम वालों के लिए Free हुआ Disney+Hotstar का Subscription. नया प्लान लॉंच