OMAN में चिकित्सा निकासी कर बचाई गई जान
ओमान में रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर तीन लोगों की जान बचाई है। पीड़ित Musandam Governorate के Khasab के पहाड़ों में फंसे तीन नागरिकों की जान बचाई है। तीनों नागरिक पहाड़ में फंस गए थे। जानकारी मिलते ही उन्हें बचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बाद में सुरक्षापूर्वक उन्हें निकालकर बचा लिया गया है।
तीनों नागरिक Musandam Governorate के Khasab के पहाड़ों में फंस गए थे
बताते चलें कि तीनों नागरिक Musandam Governorate के Khasab के पहाड़ों में फंस गए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही तीनों नागरिकों को ढूंढा गया, जहां फंसे थे वहां से निकाला गया और जरूरी ईलाज के लिए Khasab अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह की आपात स्थिति में Sultan’s Armed Forces और रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट के द्वारा नागरिक, प्रवासी और यात्रियों की रक्षा के लिए टीम है जो ऐसी स्थिति आने पर तुरंत मदद करता है।