SZR पर हादसा, दुबई पुलिस ने दी चेतावनी
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि SZR पर हादसा हो गया है। कहा गया है कि Abu Dhabi की तरफ जाने वाले SZ रोड पर हादसे के कारण इस तरफ से जाने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
हादसों से बचने के लिए करें यातायात नियमों का पालन
बताते चलें कि वाहन चलाते समय सावधान रहना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर हादसे की संभावना बढ़ जाती है। सड़क पर हादसे से बचने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करें।
#TrafficUpdate | #Accident on SZR, heading towards Abu Dhabi. Please be extra cautious. pic.twitter.com/GojpqmCW4Q
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 3, 2023