कामगारों को एजेंट फ्रॉड तरीके से खाड़ी देश भेजते हैं, सामने आया एक और मामला
ऐसी कई खबरें सामने आती हैं जिनमें कामगारों को एजेंट फ्रॉड तरीके से खाड़ी देश भेजते हैं और वहां उनके हाल पर छोड़ देते हैं। एक इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित महिला को कुवैत में गलत तरीके से भेज दिया गया था। Parvathi नामक महिला के एजेंट ने उसे धोका दिया था और विजिट वीजा पर भेज दिया था।
दरअसल, 32 वर्षीय Parvathi नामक महिला तमिल नाडु की Karadigodu की है। महिला को Arif नामक एजेंट ने कुवैत में भारतीय परिवार के घर काम दिलाने का वादा किया था। महिला को वहां घरेलू कामगार के तौर पर नौकरी दी जा रही थी। Parvathi ने सोचा कि भारतीय परिवार में काम करना अच्छा होगा और अपनत्व भी मिलेगा यही सब सोचकर उसने काम के लिए हां कर दिया।
एजेंट ने विजिट वीजा पर भेजा विदेश
एजेंट ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में महिला को विजिट वीजा पर काम के लिए भेज दिया जिससे साफ साफ पता चलता है कि उसने फ्रॉड किया है। सबसे पहले उसे Sharjah में भेज दिया गया फिर कुवैत भेजा गया। वाहन उसे एक अरबी परिवार में काम के लिए भेज दिया गया। वहां उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता है और अरबी परिवार का मालिक कहता है कि तुम्हें एजेंट ने बेच दिया है। Arif ने महिला के परिवार से 3 लाख रुपए भी लिए थे, उसके बाद यह नकली नौकरी पकड़ा दिया था।
सुरक्षित वापस लाया गया घर
महिला को जिस घर में रखा गया था वहां लोगों ने उसका पासपोर्ट छीन लिया था। जब वह स्थिति संभाल नहीं पाई तब महिला के पास फोन था जिससे उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी और मां ने Kodagu District Administration and District Disaster Management Expert से मिलकर मदद मांगी। आखिकार अथक प्रयास से Parvathi को बचाया गया और 31 जनवरी को उसे अपने जन्मभूमि लौटने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।