इस मौसम में खरीदें AC, मिलेगा कम कीमत में
इस समय AC खरीदने वाले लोग फायदे में रहेंगे क्योंकि अभी फिलहाल कम कीमत में ही एसी मिल जाता है। गर्मी शुरू होते ही इसका दाम बढ़ने लगता है और लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसे में अगर आप किफायत में एसी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। गर्मियों के मौसम में इस कीमत में एसी मिलना मुश्किल है जिस कीमत में अभी मिल जायेगा।
वहीं अगर आप AC के द्वारा आने वाले बिजली बिल से परेशान हैं तो उसका भी उपाय है। मार्केट में ऐसी कई कंपनियां हैं जो कम कीमत में AC दे रही हैं। साथ में यह सोलर AC है, यानी कि इसके लिए बिजली की आवश्यकता ही नहीं है। बिना बिजली के ही आप ठंड का फायदा उठा पाएंगे।
Split Solar AC, 48v DC 1.5 Ton : इसे GHODELA shakti ने लॉन्च किया है। अभी फिलहाल इसे खरीदने वालों को तगड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी Long working life और मेंटेनेंस में भी अधिक खर्च या परेशानी नहीं होता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
SWAY25 Solar Air Conditioner : इसकी कैपेसिटी Capacity 2.5 Ton की है। यह AC Solar और Electricity दोनों पर काम करता है, यानी कि यह Conventional Air Conditioner की तरह भी काम करता है। इसे आप आसानी से Indiamart से खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Split Plastic/Fibre 3XS150 So-Cool Solar AC : इसे Exalta ने बनाया है जो कि 1400W Power Consumption के साथ आता है। यह अच्छी कूलिंग देता है। ये प्लास्टिक/फाइबर मैटेरियल में आता है। इसे अभी खरीदना फायदेमंद रहेगा। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।