AMAZON पर Prime Phone Party sale शुरू
ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने अपने ग्राहकों के लिए Prime Phone Party sale शुरू कर दी है जिसमें smartphone पर ग्राहकों को भारी छूट दी जाएगी। यह डिस्काउंट ऑफर Prime मेंबर्स के लिए होगा जिन्हें Tecno, Oppo, iQoo, realme, Samsung समेत कई तरह के कंपनियों के प्रोडक्ट पर 40 फ़ीसदी तक की छूट का लाभ उठाने को मिलेगा।
इतना मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर
इस डिस्काउंट ऑफर में Samsung अपने M series handsets पर सेल ऑफर लेकर हाज़िर है। इस सेल में अगर कोई स्मार्टफोन खरीदता है तो Galaxy M33 को 15,342 रुपए में, Galaxy M13 को 9,927 रूपए में और Galaxy M04 को 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं Xiaomi की Mi 12 Pro को 47,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही Redmi 10 Power, Redmi 11 Prime 5G, Redmi K50i को भी डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 50 Pro को 18,049 रुपए में, Narzo 50i Prime को 7,199 रुपए में, Oppo A78, Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G को कम कीमत में खरीद सकते हैं। iQoo Z6 को 13,988 में, iQoo Neo 6 को ₹25,649 और iQoo 11 5G को ₹54,999 में खरीद सकते हैं।