अगर आप सऊदी अरब से भारत आना चाहते हैं तो वन्दे भारत मिशन के छठे चरण के अंतर्गत निम्नलिखित फ़्लाइट सेवा घोषणा किया गया हैं और साथ ही इस आर्टिकल में टिकट लेने की जानकारी भी आप तक हम पहुँचा रहे हैं. कृपया केवल अधिकारिक सूत्रों से ही ख़रीदे.
फ़्लाइट में टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है अतः टिकट चाहने वाले लोग जल्द से जल्द अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने टिकट बुक करा सकते हैं ताकि वह यात्रा कर सकें.
यात्रियों को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा है और भारतीय दूतावास से मदद चाहते हैं तो वह बताए गए ई मेल एड्रेस (labour.riyadh@mea.gov.in) बार अपनी समस्या लेकर अपने पासपोर्ट के साथ भेज सकते हैं.
अगर कोई यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान सेवा अधिकारी से बात करना चाहते हैं और कुछ जानकारी चाहते हैं तो वह सीधा अधिकारी इस नंबर (1860-233-1407) पर संपर्क कर सकते हैं.GulfHindi.com