धीरे-धीरे भारतीय कार मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है और इसमें बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट शेयर हासिल करने की लड़ाई में उलझी हुई हैं. अभी मौजूदा वक्त में टाटा की गाड़ियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भारत में हावी है. Tata के NANO इलेक्ट्रिक संस्करण की चर्चाएं तेज है लेकिन उससे पहले Renault ने सस्ता इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने का फैसला किया है.
Renault Kwid Electric होने जा रहा है लॉन्च.
कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में लग चुकी है और भारतीय शोरूम में जल्द ही इलेक्ट्रिक क्विड देखने को मिलने लग जाएगा. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा के इलेक्ट्रिक tiago से होगा. रेनॉल्ट की यह गाड़ी सीधे तौर पर भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी.
Dacia Spring EV, City Ze के नाम से चल रही है गाड़ी.
भारत में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी का संस्करण पहले ही अलग-अलग देशों में लांच किया जा चुका है और उसकी टेस्टिंग के साथ-साथ सफल संचालन भी किया जा रहा है. यूरोप में यह गाड़ी Dacia Spring EV के नाम से चल रही है तो वहीं चीन में City Ze के नाम से यह गाड़ी सड़कों पर रफ्तार भर रही है.
कीमत और रेंज.
जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात आती है तब उसका कीमत और रेंज दोनों काफी महत्वपूर्ण हो जाता है ऐसी स्थिति में इस गाड़ी ने भी मार्केट को लुभाने के लिए सब कुछ बैलेंस रखा है. गाड़ी की कीमत 600000 से 900000 के बीच में होगी और इसकी रेंज 300 किलोमीटर से लेकर 350 किलोमीटर तक होगी वही इस गाड़ी की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी.
अगर नया इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं और बजट थोड़ा बाहर जा रहा है तो इस गाड़ी के लॉन्च होने का इंतजार कर सकते हैं और 2023 में ही भारत में इस गाड़ी को खरीदने के लिए शोरूम के दरवाजे पहुंच सकते हैं. कंपनी के अनुसार भारत के बाजार में गाड़ी जल्द से जल्द उपलब्ध हो जाएगी.