Tata Group के TTML शेयर ने 52 Week Low 10 फ़रवरी 2023 को लगाया इसके बाद इस एयर में फिर से आज उछाल देखने को मिला है जिसके बाद निवेशकों का मन शेयर के प्रति और रुझान युक्त हुआ है. साल भर के निचले स्तर पर आने के बाद टाटा ग्रुप के भरोसेमंद कंपनियों में से एक कंपनी पर लोग अपने दांव लगाने फिर से शुरू कर चुके हैं.
मात्र ₹2 का था शेयर.
TTML का शेयर महज 2 साल पहले मात्र ₹2 के आसपास था जो अब ₹70 से भी ऊपर पहुंच चुका है. महज एक चॉकलेट से भी सस्ते इस स्टॉक ने लोगों को भरपूर कमाई दिया. इसके साथ ही यह शेयर महज ₹20000 में 10000 शेयर खरीदने वाले को अब तक 700000 (7 लाख) रुपए रिटर्न में दे चुका है. वही महज़ 2.5 लाख का शेयर ख़रीदने वाले लोग आज करोड़ों से ऊपर बना चुके हैं.
क्या करती हैं TTML कंपनी.
Tata Teleservices (Maharashtra) Limited भारत के सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी है जो Tata Indicom के ब्रांड के नाम से टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं मुहैया कराती हैं. यह कंपनी इंटरनेट, क्लाउड इन्फ्राट्रक्चर, वाईफाई, फाइबर इंटरनेट, ब्रॉडबैंड समेत कई अन्य प्रकार की टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं मुहैया कराती है. इसके साथ ही Business Solution मुहैया कराने में TATA Group नंबर 1 हैं.
आगे कैसे बढ़ेगी कंपनी.
5G के भारत में आने के साथ ही देशभर में फाइबर इंटरनेट समेत इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल और बढ़ेगा और नए-नए क्षेत्र में इंटरनेट प्रवेश करेगा इसके साथ ही कंपनी को मौका होगा कि वह अपने कार्य से नए नए क्षेत्र में प्रवेश करें और बढ़ते इंटरनेट आधुनिकरण का हिस्सा बने जिसके बदौलत कंपनी को सीधे तौर पर मुनाफा हासिल होगा.
अब आपको समझ में आ गया होगा कि टाटा इंडीकॉम के नाम से फेमस कंपनी भले ही अभी सीधे तौर पर सिम कार्ड और मोबाइल सेवाएं आपको नहीं दे रही हो लेकिन यह कंपनी बिजनेस से अभी बाहर नहीं गई है बल्कि अपने कई बिजनेस को अलग-अलग सेक्टर में दोबारा से स्थापित करना शुरू कर चुकी है जिसके वजह से यह शेयर फिर से लोगों में ट्रेंड में आ रहा है.