आप अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर सकते हैं। तीन किलोवाट लोड तक ग्रिड कनेक्टेड रूफ टाप सोलर योजना लेने पर 65 प्रतिशत तथा तीन किलोवाट से अधिक लोड पर 45 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। बिजली कंपनी की वेबसाइट पर 500 रुपये के शुल्क के साथ आवेदन दे सकते है। पूर्व के बिजली कनेक्शन में स्वीकृत लोड़ से ज्यादा क्षमता की योजना नहीं मिल सकती है। पटना पुनाईचक के रामजी प्रसाद के घर का तीन किलोवाट स्वीकृत लोड है। उन्होंने छह किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने का आवेदन दिया था।
पर उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका। अभियंताओं ने स्पष्ट कर दिया कि आप तीन किलोवाट या इससे कम का सोलर पैनल की योजना का लाभ ले सकते हैं। आपके घर का लोड तीन किलोवाट का ही है।
आवेदन देने की प्रक्रिया जारी :
साउब बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लहमिटेड क्षेत्र में 10-10 मेगावाट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अब तक साउथ बिहार क्षेत्र में 12 किलोवाट लोड के लिए 4200 आवेदन तथा नार्थ बिहार क्षेत्र में सिर्फ चार किलोवाट लोड के लिए 2200 आवेदन आए हैं।
आवेदन बिजली कंपनी की वेब साइट से आन लाइन करना है। साउथ बिहार के उपभोक्ता wwwsbpdcl.co.in तथा नार्थ बिहार के उपभोक्ता www.nbpdcl.co.in पर आवेदन दे सकते हैं। मनपसंद वेंडर से सोलर प्लांट लगाने की छूट उपभोक्ता मनपसंद वेंडर का चयन कर सकते हैं। वेबसाइट पर सूची है। आवेदन की जांच तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे। सोलर प्लांट लगाने का स्थल रहने पर स्वीकृति दी जाएगी। उसके बाद अनुदान के अतिरिक्त राशि जमा करनी होगा।
ग्रिड से कनेक्ट रहेगा सोलर प्लांट
सोलर प्लांट ग्रिड से कनेक्ट रहेगा। उपभोक्ता के यहां नेट मीटर लगता है। उसमें बिजली उत्पादन और खपत का लेखाजोखा स्वतः होता रहता है। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल पर भी जाती रहती है।