सोशल मीडिया फ्रॉड से रहें सावधान
आजकल शायद ही कोई होगा या यूं कहा जा सकता है कि बहुत कम ही लोग होंगे जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय व्यतीत करते हैं।
अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। कई बार लोग आसान सी प्रक्रिया के बाद अपने खून पसीने की कमाई गवां देते हैं। शुक्रवार को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है और कहा कि गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला के साथ इसी तरह की घटना हुई है।
महिला ने अपने ₹10 लाख गवां दिए
बताते चलें कि Telegram पर महिला ने अपने ₹10 लाख गवां दिए हैं। पीड़ित महिला Shanu Priya Varshney ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था और यूट्यूब पर कुछ वीडियो को लाइक करने का निर्देश दिया गया था।
महिला भेजती रही पैसे
ऐसा करने पर उसे कमीशन देने की बात कही गई। महिला ने ऐसा किया और कुछ पैसे कमीशन के तौर पर उसके अकाउंट में भेजा गया। बाद में VIP membership और Super VIP membership में ऐड करने के नाम पर उससे पैसे लिए गए। महिला ने इस तरह 10,75,000 जमा कर दिए और रिफंड के तौर पर उससे 4 लाख रुपए मांगे गए।