Ola ने अपने Scooter पर 2 दिन का सेल जारी कर दिया हैं. बजट में आने वाली Ola की electric Scotty 2 दिन के लिए 12 हज़ार रुपये तक discount के साथ बिकेंगीं. सबसे सस्ता scotty अब महज़ 72 हज़ार के रेंज में आएगा. कंपनी ने इसकी विस्तृत जानकारी पेश की हैं.
Ola S1 pro.
ओला के तरफ से आने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटी ₹12000 तक के डिस्काउंट के साथ मिलेगी वही इस स्कूटर के खासियत की बात की जाए तो 1.4 लाख रुपए के शुरुआती कीमत पर आने वाली गाड़ी 3 सेकेंड से भी कम समय में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और लोगों को 170 किलोमीटर तक का रेंज मुहैया कराते हैं.
इस स्कूटर पर कंपनी के तरफ से किए गए घोषणा के अनुसार ₹12000 तक का डिस्काउंट उपलब्ध होगा.
Ola S1
ओला के तरफ से आने वाले बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह संस्करण ₹99999 में उपलब्ध होता है और महज 3.6 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक का स्पीड पकड़ लेता है वही अगर इसके ड्राइविंग रेंज की बात की जाए तो 121 किलोमीटर का रेंज यह स्कूटी मुहैया कराता है.
Ola तरफ से जारी किए गए ऑफर के तहत स्कूटर पर ₹10000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मुहैया कराया गया है.
Ola S1 Lite.
कंपनी के तरफ से यह स्कूटर सबसे किफायती हैं और 2 किलो वाट बैटरी पैक के साथ आता है इस गाड़ी की 10 किलोमीटर की है और इसकी कीमत ₹84999 है. यह स्कूटर सबसे किफायती है और लोगों के बीच में खासा प्रचलित है.
कंपनी ने इस स्कूटर पर भी ₹10000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मुहैया कराया है जिसके वजह से इस स्कूटर की कीमत महज ₹74999 आएगी.
OLA ऑफर के बारे में जाने.
कंपनी के तरफ से जारी किए गए यह ऑफर महज 2 दिनों के लिए लागू है. 18 फरवरी और 19 फरवरी के दिन के खरीदारी पर ही यह ऑफर लागू रहेंगे. कंपनी ने साल के सबसे छोटे महीने फरवरी में इसे सबसे बड़ा ऑफर बोलकर लॉन्च किया है.