अब आपके पास दो पहिया वाहन नहीं भी हो तब भी सरकार के रेंटल स्कीम के तहत आप गाड़ियां ले सकेंगे और उनका प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए आपको सरकार नई व्यवस्था शुरू करने जा रही हैं. इतना ही नहीं आप अपनी गाड़ियां सरकार के रेंटल इसकी में शामिल करके कमाई भी कर सकते हैं.
दिल्ली में बाइक टैक्सी की होने जा रही है शुरुआत.
दिल्ली में जल्द बाइक टैक्सी शुरू होगी। दिल्ली सरकार इसके लिए लाइसेंस देगी। बाइक टैक्सी के लिए कम से कम पांच बाइक रखना अनिवार्य होगा। सात साल से कागजों में लटकी योजना जल्द धरातल पर आएगी। दिल्ली सरकार इस परियोजना के तहत केवल दो पहिया के पंजीकरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने की अनुमति देगी।
गोवा की तर्ज पर होगी शुरू.
गोवा की तर्ज पर दिल्ली में भी दो पहिया किराये पर दिए जाने की बात कही गई थी। मगर 2023 तक भी दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा इसे शुरू नहीं किया जा सका है। इस स्कीम के लिए कुछ कंपनियों द्वारा लिखित में भी इस स्कीम में अपने पंजीकरण के लिए अपना प्रपोजल जमा करवा दिया था पर पिछले कई सालों से वह प्रपोजल की फाइल पर फैसला नहीं हो सका है।
आम लोगों के लिए कैसे होगा फायदेमंद.
थोड़े समय या लंबे समय के लिए आप लोग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को रेंट के तौर पर अपने घर ले जा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपके पास पूंजी है तो आप सरकार के इस रेंटल स्कीम में अपनी गाड़ियां देकर आसानी से अपनी कमाई कर सकते हैं.