अगर आप भी अपना निजी वाहन लेकर दिन प्रतिदिन सड़कों पर निकलते हैं और आप की गाड़ियों पर अब अगर आपका पेशा लिखा हुआ पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको अब ट्रैफिक पुलिस रोकेगी और साथ ही साथ चालान करेगी. मोटर वाहन नियम के तहत या नया कार्यवाही सड़कों पर आज से नजर आने लगेगा.
मार्च महीना आने के साथ ही कई चीजें बदल चुकी हैं और अब उसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़कों पर चलने वाले जांच अभियान में बदलाव हैं. अगर सड़क पर चल रहे निजी वाहन के ऊपर पुलिस, प्रेस, वकील व अन्य पेशे लिखे हुए पाए जाएंगे तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रोका जा सकता है और साथ ही साथ स्टिकर या बोर्ड हटाने के उपरांत उनका चालान किया जा सकता है.
मोटर वाहन अधिनियम के तहत निजी वाहनों के ऊपर इस तरीके से लिखावट करना अवैध है और यह कानूनी जुर्म है.
क्यों लगाते हैं लोग निजी वाहन पर ऐसे बोर्ड
अपने निजी वाहनों पर पुलिस, प्रेस, वकील व अन्य पेशे को लिखना अवैध होने के अलावा मानसिक बिमारी का हिस्सा भी है। दरअसल, लोगों को लगता है कि ऐसा करने पर उन्हें सम्मानित नजरों से देखा जाएगा व उनका वाहन रोका नही जाएगा। साथ ही, MV नियम तोड़ने पर डिस्काउंट भी मिलेगा।