महिलाओं के लिए नया सेविंग अकाउंट स्कीम
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी अपने सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट और RD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। सोमवार को Suryoday Small Finance Bank ने महिलाओं के लिए खास नया सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है। बैंक की तरफ से महिलाओं के लिए Blossom Women’s Savings Account की घोषणा की गई है। नए अकाउंट के तहत महिलाएं 7% interest rate per annum का लाभ पा सकती हैं।
एमडी ने की घोषणा
बताते चलें कि Suryoday Small Finance Bank के MD, और CEO, R Baskar Babu ने कहा है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। Blossom Women’s Savings Account मदद से महिलाएं आसानी से बचत और निवेश की तरह सुरक्षित कदम बढ़ा सकेंगी। इसमें आसानी से बैंक की शाखा और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म की मदद ली जा सकती है।
बैंक का कहना है कि अब महिलाएं पहले के मुकाबले अधिक आर्थिक रूप से सशक्त हैं। 2016 में जहां 15 से 49 वर्ष की 53 पर्सेंट महिलाएं सेविंग अकाउंट खुलवा रखी थी वहीं यह संख्या वर्ष 2021 में 79% फीसदी हो गया। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana से भी लोगों में जागरूकता फैली है।