रमज़ान के दौरान कर्मचारियों को वर्किंग आवर्स में मिलेगी रियायत
खाड़ी देशों में रमज़ान के दौरान चुनिंदा कर्मचारियों के लिए वर्किंग आवर्स को लेकर रियायत दी गई है. रमज़ान के दौरान कई कर्मचारियों का फास्ट रहता है ऐसे में उन्हें इस बात का ख़्याल रखना होता है कि लगातार काम न करें इसलिए स्पेशल वर्किंग आवर्स की घोषणा की जाती है. बहरीन में भी रमज़ान के दौरान कर्मचारियों के लिए इस तरह की रियायत की घोषणा की गई है.
बहरीन के प्रधानमंत्री महामहीन Prince Salman bin Hamad Al Khalifa, ने रमज़ान के दौरान वर्किंग आवर्स को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह नियम पब्लिक सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए लागू होगा.
कब से कब तक करना होगा काम?
पूरे रमज़ान के दौरान कर्मचारियों को केवल 8 बजे सुबह से लेकर दोपहर के 2 बजे तक ही काम करना होगा. रमज़ान के दौरान कर्मचारियों पर काम का बोझ न बने इसके लिए यह फ़ैसला लिया गया है. मंत्रालय के पूरे कर्मचारी और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी को रमज़ान के दौरान केवल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही काम कर करना होगा.