भारत में प्रतिदिन टोल टैक्स के नियमों को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही यह जानकारी सामने आई थी कि अब फास्ट टैग वाले सिस्टम को हटाकर दोबारा से नंबर प्लेट को बदला जाएगा. नए नंबर प्लेट सिस्टम में अब जीपीएस चिप और ऑटोमेटिक बिलिंग वाले यंत्र लगेंगे. जिसका फायदा यह होगा कि आप टोल रोड पर जितना चलेंगे उतना ही आपका टोल टैक्स कटेगा.
लेकिन रोज फास्ट टैग हटाने वाली खबरों से लोगों को यह भी भ्रम हो रहा है कि देश भर में फास्टैग और टोल रोड का सिस्टम खत्म हो जाएगा तो ऐसा गलत बात है. बल्कि दिन प्रतिदिन महंगाई के साथ-साथ टोल रोड पर सवारी करना भी महंगा होता जा रहा है.
कुछ समय पहले ही दिल्ली आने जाने वाले कई एक्सप्रेस वे पर टोल रेट बढ़ाया गए हैं. और अब नया झटका मुंबई आने जाने वाले लोगों को मिला है. नए फैसले के तहत मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर अब पहले की तुलना में 18% ज्यादा टोल टैक्स लगेगा.
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष 6% कॉल रेट में वृद्धि होती है जो कि पिछले 3 सालों से नहीं हुई थी अतः इस साल से सीधा 18% ज्यादा टैक्स लोगों के ऊपर रख दिया गया है. यह नया बढ़ा हुआ टॉल रेट 1 अप्रैल से लागू होगा.