आज 1 अप्रैल से छोटे-छोटे बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सरकार ने ब्याज दरों में बदलाव जारी कर दिया है. नई बचत योजनाओं को देखते हुए अब सरकारी बचत स्कीम में आपको 8% का लाभ आसानी से मिलना शुरू हो जाएगा. इन सारे स्कीम का फ़ायदा आप किसी भी सरकारी या पोस्ट ऑफिस बैंक के साथ राष्ट्रीय बैंक से ले सकते हैं.
7.7% मिलने वाला ब्याज विकल्प हुआ पेश.
सरकार की इन्वेस्टमेंट प्लान राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र में 0.7% की बढ़ोतरी की गई है । अब ने ब्याज दर के लिए 1 अप्रैल से 30 जून 2023 के बीच में आपको निवेश करना होगा और आपको इसके लिए 7.7% का ब्याज उपलब्ध कराया जाएगा आपको यहां बताते चलें कि यह ब्याज दर 1 अप्रैल से पहले महज 7% था.
8% मिलने वाला ब्याज विकल्प हुआ प्रस्तुत.
भारत में सबसे ज्यादा जानी मानी और पहचाने जाने वाली छोटी बचत स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में बदलाव आज से लागू हो गया है. सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में बदलाव करते हुए 0.4% का इजाफा किया गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना में अब निवेश करने वाले लोगों को 8% का ब्याज दर मुहैया कराया जाएगा. यहां आपको जानकारी रखनी चाहिए कि इससे पहले 7.6% का ब्याज दर सुकन्या समृद्धि योजना पर उपलब्ध कराया जा रहा था.
8.2% के साथ विकल्प हुआ प्रस्तुत.
अगर घर में कोई भी व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में आता है तो इनके लिए भी भारत सरकार ने ब्याज दरों में संशोधन किया है । पहले 8% मिलने वाला वरिष्ठ नागरिकों का ब्याज दर अब बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया है. इस ब्याज को हासिल करने के लिए आपको वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अपने निवेश को जमा करवाना होगा.