भारतीय रुपए को बढ़ावा देने के लिए और इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए भारत सरकार के द्वारा नित्य प्रतिदिन नए प्रयास किए जा रहे हैं और इसी क्रम में सरकार ने रुपए में ही बाहरी देशों के साथ व्यापार करने के लिए नया नीति तैयार किया है.
इन देशों के साथ विदेशों में होगा रूप ऐसा व्यापार.
भारत के द्वारा तैयार किए गए नए नीति के अनुसार वह सारे देश जो अभी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और डॉलर के कमी से जूझ रहे हैं उन सब के साथ भारत रुपए में व्यापार करने के लिए तैयार हो चुका है. नई विदेश व्यापार नीति 2023 की घोषणा कर दी गई है.
भारतीय यूपीआई सिस्टम और इन देशों में उपलब्ध हो चुका है.
अगर आप विदेश इत्यादि यात्रा करते हैं या रहते हैं और आपके नागरिकता भारतीय है तो ऐसी स्थिति में आपको बाहरी देशों में पेमेंट करने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है बल्कि यूपीआई के माध्यम से आसानी से पूरा किया जाएगा. यूपीआई की सुविधाएं निम्नलिखित इन देशों में अब उपलब्ध हो चुकी हैं. France, UAE, Saudi Arabia, Bahrain, Singapore, Maldives, Bhutan, and Oman