भारी मात्रा में सोना किया गया बरामद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में फिर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने लंदन से एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
6 सोने का कड़ा बरामद किया गया
बताते चलें कि आरोपी के पास 6 सोने का कड़ा बरामद किया गया है। वह flight No. UK 18 से आईजीआई एयरपोर्ट पर आया था। उसके पास बरामद सोने का वजन 3600 gms है। जब्त सोने की कीमत मार्केट में 1.85 Cr बताई जा रही है। इस मामले की अभी जांच जारी है।
पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। खासकर खाड़ी देशों से सोने की तस्करी आए दिन की जाती है। आरोपियों की जांच एयरपोर्ट पर सख्ती से की जाती है, जिसके बाद उनका बचना नामुमकिन होता है।
On the basis of profiling, AirCustoms@IGIA have arrested 1 British national coming from London by flight No. UK 18, after 6 gold Kadas wt 3600 gms valued at 1.85 Cr approxly were recovered during personal search. Further investigation is under process. pic.twitter.com/tf5KexUZ3j
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) April 1, 2023