Bank ने अपने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इन्हीं बैंकों की लिस्ट में अब Bank of India (BOI) भी शामिल हो गया है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.00% से लेकर 6.00% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी। बैंक “Shubh Arambh Deposits” programme के तहत 2 करोड़ से कम के टेन्योर पर 501 दिन के जमा पर रेगुलर ग्राहकों को 7.15% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन के लिए 7.65% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.8% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बाकी टेन्योर पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 दिनों से 45 दिनों के जमा पर 3.00% ब्याज दर, 46 से 179 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 4.50% की ब्याज दर, 180 से 269 दिनों की अवधि के जमा पर 5.00% की ब्याज दर और 270 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि के जमा पर 5.50% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम (501 दिनों को छोड़कर) में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.00% की ब्याज दर, 501 दिनों में परिपक्व होने पर 7.15% की ब्याज दर, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की जमा राशि पर 6.75% की ब्याज दर, 3 साल से 5 साल से कम अवधि की जमा राशि पर 6.50% की ब्याज दर और पांच से दस साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.00% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।