यहां पर मास्क लगाया किया गया अनिवार्य
भारत में धीरे धीरे COVID-19 संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार की तरफ से फिर से यातायात नियमों का पालन की अपील की गई है। इसे पहले की स्थिति बेहद गंभीर हो जाए सरकार की तरफ से दिए गए दिशानिर्देशों का पालन जरूरी है।
बताते चलें कि महाराष्ट्र में COVID-19 और influenza का मामला इतना बढ़ गया है कि Satara जिले में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, कॉलेज, बैंक और गैर सरकारी संस्थाओं में कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
Satara के कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
सोमवार को यह सारे निर्देश Satara के Collector Ruchesh Jaivanshi ने जारी कर लोगों से पालन की अपील की है। उन्होंने अपील किया है कि लोगों को मास्क लगाना चाहिए और उचित दूरी का पालन करना चाहिए। शादी समारोह से लेकर बस अड्डा या मार्केट में कोई भी अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है।
लेकिन एक बात फिर से हालात बेकाबू होते नज़र आ रहे हैं जिसके मद्देनजर यह कड़ा फैसला लिया गया है। हालांकि, मास्क लगाना केवल महाराष्ट्र के Satara जिले में जरूरी किया गया है लेकिन बाकी इलाकों में भी खतरा टला नहीं है इसलिए अपनी सुरक्षा जरूर करें।