Online Fraud के घटनाएं बढ़ी
साइबर अपराध में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आजकल अधिकतर काम लोग घर बैठे ऑनलाइन करना पसंद करते हैं। बैंक से जुड़े बहुत सारे काम सहित ऑनलाइन शॉपिंग भी लोग घर बैठकर ही करते हैं। ऐसे में ऑनलाइन काम करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह का मामला सामने आया है।
मंगलवार को नोएडा पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के गैंग को पकड़ा है। आरोपियों ने D-Mart, Big Basket, Big Bazaar का नकली वेबसाइट बना लिया था और लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।
कम और डिस्काउंट रेट पर सामान उपलब्ध कराने का करते थे वादा
आरोपी इन वेबसाइट के माध्यम से लोगों को कम कीमत पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का वादा करते थे। फिर पेमेंट के दौरान उनके credit/debit cards की डिटेल ले लेते थे। इसके बाद यह सारी इनफार्मेशन लेकर वह बैंक से पैसे निकाल लिया करते थे।
इस गैंग के 6 मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी Ghaziabad और Gautam Buddh नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड आदि बरामद किया गया है।