भारत में होम्योपैथी क्षेत्र में उत्कृष्ट नाम कमाने वाले ब्रांड Burnett homeopathy ने अपने Hariom Homeo क्लिनिक के चयन के मदद से hmedkart.com पर रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल बीमारी पाइल्स, फिशर, भगंदर इत्यादि को ठीक करने के लिए नया होम्योपैथिक पाइल्स पैक लॉन्च किया है.
Hmedkart.com के टीम से बात करते हुए देवयानी घोष ने बताया कि यह पैक दो दवाइयां Pilonett Drops और Laxonett Drops को जोड़कर बनाई गई हैं जो कि किसी भी प्रकार के पाइल्स को ठीक करने में सक्षम है और साथ ही साथ बिना साइड इफेक्ट के लंबे समय तक लेने के उपरांत भी किसी को आदत नहीं लगने देता है.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि Piles की यह दवाइयां महज 15 दिनों में अपना असर दिखाने लगती है और अमूमन 3 महीने के सेवन से लोगों को इससे छुटकारा मुहैया कराती हैं.
दवाइयों को लेने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि Pilonett Drops को 20 बूँद रोज दो से तीन बार सादे पानी में लेना होगा वही Laxonett Drops को भी 20 पौंड रोज दो से तीन बार सादे पानी में लेना होगा. दवाइयां खाना खाने से पहले या बाद में कभी भी नहीं जा सकती हैं.
अगर आप भी इनको खरीदना चाहते हैं तो निम्नलिखित लिंक पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं और COD डिलीवरी के माध्यम से अपने घर तक इसे प्राप्त कर सकते हैं.
Buy Pilonett, Laxonett Piles Pack online.