दोबारा से सड़कों पर गाड़ियों को दौड़ाने में लोगों को आसानी होगी क्योंकि ईंधन के दामों में सरकार की तरफ से कटौती घोषित कर दी गई है और यह आज मध्यरात्रि से कई जगह पर लागू भी हो चुकी है. अक्सर माइलेज बढ़ाने और सस्ता सफर करने के लिए लोग सीएनजी किट का इस्तेमाल करते हैं. सीएनजी किट के इस्तेमाल से जहां एक और सस्ता इंधन का विकल्प मिलता है वही ज्यादा माइलेज भी गाड़ियां मुहैया करा पाती हैं.
सीएनजी और पीएनजी दोनों हुआ आज से सस्ता.
सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के बाद सीएनजी और पीएनजी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अपने दाम घटाने शुरू कर दिए हैं । सीएनजी की कीमतों में कई जगह ₹8 से लेकर ₹11 तक प्रति किलोग्राम की कमी आई है वहीं यह नई दरें आज रात 12:00 बजे 8 अप्रैल से ही लागू हो चुकी हैं.
सीधा 10 परसेंट किया गया सस्ता.
नए मूल्यों के आधार पर सीएनजी गैस को 10% सस्ता किया गया है जिससे रोड सफर और आसान बनेगा और माल ढुलाई इत्यादि सस्ता होगा.
सीधा 40% बचेगा वाहन चलाने वाले लोगों को.
अगर आप पेट्रोल गाड़ी चलाते हैं तो पेट्रोल की कीमत के एवज में मिलने वाले माइलेज की तुलना सीएनजी के कीमत और मिलने वाले उसके मायने से की जाए तो अब उपभोक्ताओं को सीधा 40% से अधिक का बचत मिलेगा.
पेट्रोल गाड़ी को बदलें सीएनजी किट में.
अगर आप अपने पेट्रोल गाड़ी को सीएनजी किट में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप रोड ट्रांसपोर्ट विभाग के द्वारा ऑथराइज किए गए सीएनजी विक्रेताओं से अपना किट लगवा सकते हैं. अमूमन इस किट की कीमत ₹25000 से लेकर ₹40000 तक के बीच होती हैं.