यहां कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन
एचपीपीएससी में नौकरी की वेकैंसी निकली है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के इस वेकैंसी में आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एक सरकारी नौकरी है।
बताते चलें कि इसमें कंडक्टर के कुल 360 पदों पर नियुक्तियां होनी है। अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। आप hppsc.hp.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है पात्रता और कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी?
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ वैलिड कंडक्टर लाइसेंस भी होना चाहिए। अगर आप इस जरूरत को पूरी करते हैं तो इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से लेकर 45 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी को इस मामले में थोड़ी छूट जरूर दी गई है।
इस वेकैंसी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें एमसीक्यू टाइप के सवाल होंगे। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन भी किया जायेगा।
इसमें चयनित होने के बाद 20,200 से लेकर 64,000 रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी।
आवेदन की आखिरी तारीख?
ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई 2023 है।