उमेश पाल मर्डर मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने पकड़ने के क्रम में एनकाउंटर कर दिया जिसमें अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मृत्यु हो गई है । उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट नया एनकाउंटर झांसी में किया.
मामले के ऊपर में और अधिक जानकारी देते हुए स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट ने बताया कि असद अहमद के पास से विदेशी हथियार भी मिले हैं । पूरे घटनाक्रम में असद अहमद का सहयोगी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया और आपको बताते चलें कि इन दोनों के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच ₹500000 का इनाम भी रखा था ।
सीएम योगी को मिली जानकारी तो आया रिएक्शन.
इस पूरे मामले को नजदीक से मॉनिटर कर रहे टीम ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट की सराहना की है. मामले के तुरंत बाद प्रमुख गृह सचिव के तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर बैठक भी बुलाई गई है.
इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के साथ हैं उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि देशभर के अधिवक्ताओं में खुशी की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार स्वीट और पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
मामले में विपक्ष के तरफ से अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए इसे झूठा एनकाउंटर बताया है और कहा है कि भाजपा न्यायालय जैसी व्यवस्था में विश्वास नहीं करती है इन इन काउंटरों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के ऊपर कार्यवाही भी होने चाहिए. सही और गलत के फैसले का अधिकार सत्ता का नहीं होता है.
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023