अपने कभी न कभी अपने पॉकेट में पैसे के नोट को जरूर ऐसे वक्त में छोड़ दिया होगा जब वह कपड़ा धोने के लिए जा रहा हो गया गलती से आपने उसे धो दिया हो. ऐसी स्थिति में आपके नोट जरूर फट गया होगा या फिर उसकी हालत खराब हो गई होगी.
कई मामलों में आपको दुकान से भी ऐसे नोट मिल जाते हैं जो कटे-फटे रहते हैं या फिर बेहद गंदे होते हैं, कई लोगों को यही नोट फिर से उसी दुकानदार को देने में काफी परेशानी आती है और उनका पैसा खराब हो जाता है.
कटे फटे नोट या गंदे लिखे हुए नोट के बदले मिलेगा पूरा पैसा.
अगर आपके पास ऐसे कोई भी नोट है जो कटे-फटे हो या पुराने होकर गंदे हो गए हो तो आप इन नोट को लेकर अपने नजदीकी किसी भी बैंक जा सकते हैं और उसके काउंटर पर यह नोट देकर सीधा नए नोट लेने के लिए कह सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कहता है की आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा से करेंसी नोटों को बदल सकते हैं और यदि ऐसे संदर्भ में बैंक शाखा नोट बदलने से मना करें तो उस बैंक में शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
अगर उस बैंक में शिकायत लेने से लोग मना कर रहे हो तो ऐसी स्थिति में आप बैंकिंग ओंबड्समैन अर्थात बैंकिंग लोकपाल से भी शिकायत कर सकते हैं.
अक्सर बाजारों में खड़े हैं कटे फटे नोट इकट्ठा लेने वाले फेरी वाले लोग इन नोटों को लेकर रोज शाम या अगले दिन अपने नजदीकी बैंक पहुंचते हैं और वहां जाकर इसे जमा कर अपना मुनाफा वसूल लेते हैं. यह लोग आसानी से केवल नोट इकट्ठा करने के नाम पर और इसे बदल कर नया करने के उपलक्ष्य में मोटा कमीशन आप से लेते हैं.
अक्सर लोग अपने कटे-फटे नोट के लिए 50% तक का पैसा कमीशन के तौर पर छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह पैसे अब डूब चुके हैं और जो मिल रहे हैं वही काफी हैं.