देश में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रेलवे ट्रैक पर जल्द देखा जा सकता है. नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन के लिए ट्रायल रन किया गया और वह काफी सफल रहा. नया ट्रेन रूट हावड़ा और पूरी के बीच में होगा और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इन दोनों गंतव्य स्थलों के बीच दौड़ेगी.
हावड़ा से पूरी वंदे भारत.
भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल में दूसरे बंदे भारत ट्रेन के संचालन की शुरुआत जल्द कर सकती है और यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी कम स्टॉपेज के साथ हावड़ा से परमधाम पूरी पहुंचेगी. ट्रायल के दौरान ट्रेन हावड़ा से 6:10 पर निकला और महाराज 12:35 पर पूरी पहुंचा.
पुरी से हावड़ा वंदे भारत.
पुरी से हावड़ा के लिए यह ट्रेन 1:50 पर निकला और शाम 8:30 पर हावड़ा स्टेशन वापस आ गया.
इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन.
हालांकि वाणिज्यिक संचालन को लेकर अभी तक किसी तिथि का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन फिर भी इस ट्रेन के रूट की बात करें तो वह हावड़ा से चलकर खड़गपुर, भद्रक स्टेशनों पर रुकते हुए पूरी पहुंचेगी.
मौजूदा समय में हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी के बीच में है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है जिसे 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया था. अगरिया पुरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चालू होती है तो यह पश्चिम बंगाल में दौड़ने वाली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.