लोगों को सावधान रहने की है जरूरत
खाड़ी देशों में नौकरी तलाश रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें अवैध तरीके से नौकरी भर्ती करवाने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जाती है। इन आरोपियों के खिलाफ अक्सर जांच जारी रहती है।
दो अवैध ऑफिस की मिली जानकारी
बताते चलें कि कुवैत में ऐसे आरोपियों की जांच की जाती रहती है जो नकली ऑफिस खोलकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के साथ धोखाधड़ी करते हैं। आंतरिक मंत्रालय और Joint Tripartite Committee Department ने मिलकर ऐसे ही दो ऑफिस के बारे में पता लगाया है।
यह ऑफिस Fintas और Khalidiya इलाके में मौजूद है। यहां पर अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को शरण दिया जाता था। यहां उन 10 प्रवासियों को पकड़ा गया है जिन्होंने residency laws का उल्लंघन किया था। इस मामले को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।