WhatsApp चलाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp चलाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। व्हाट्सएप पर एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है। यह फीचर ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसकी घोषणा कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी है।
नए फीचर में एक बात की सुविधा दी गई है कि आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। फेसबुक के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। वॉट्सएप यूजर्स के समय समय पर कंपनी के द्वारा बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है और नए नए अपडेट लाएं जा रहे हैं।
‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया गया
इसे ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर कहा जा रहा है जिसकी मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस दौरान ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रायमरी अकाउंट में व्हाट्सएप ज्यादा लंबे समय तक इनएक्टिव ना रहे वरना बाकी डिवाइस से यह लॉग आउट हो जाएगा।