सरकार के द्वारा दिया जाता है लाभ
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए कई तरह की सुविधाओं की घोषणा की गई है। राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों के द्वारा तरह तरह के लाभ दिए जाते हैं। कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों को सस्ते में चीनी नमक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसपर सब्सिडी दी जाएगी।
सस्ते में मिलेगा चीनी और नमक
प्रदेश अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि राशनकार्डधारकों को दो किलो चीनी और एक किलो नमक पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत 23.80 लाख कार्ड धारकों को सुविधा मिलेगी।
अगले महीने रखा जायेगा यह प्रस्ताव
आगामी तीन मई को कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव रखे जाने की बात कही गई है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि तीन निशुल्क रसोई गैस की सुविधा भी दी जा रही है जिससे जरूरतमंदों को काफी लाभ पहुंच रहा है। सब्सिडी वाली सेवा जल्दी शुरू करने की बात कही गई है। सरकार के द्वारा इस तबके के लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है।