Buy Maruti Alto K10 at discounted best price. भारत की सबसे सस्ती गाड़ी अब भी मारुति की Alto ही है. अब इस गाड़ी को और सस्ती कीमत पर आप खरीद सकते हैं. मारुति के तरफ से ALTO 800 बंद करके Alto K10 संचालन में लाया गया है. यह गाड़ी नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार है.
Maruti Alto 800 खरीदने के लिए और कम देना होगा कीमत.
भारत की सबसे सस्ती मारुति अल्टो K10 मारुति के द्वारा जारी किए गए नए ऑफर के तहत ₹59000 और सस्ती हो गई है. मारुति की गाड़ी 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 5.61 लाख रुपए तक जाती है. सीएनजी संस्करण में इस गाड़ी की कीमत 5.96 लाख रुपए आती है.
34 किलोमीटर का माइलेज देती है अल्टो K10 गाड़ी.
सीएनजी संस्करण में यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी है. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ या गाड़ी आसानी से सड़कों पर 34 किलोमीटर सीएनजी माइलेज आती है जिसके वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर है.
गाड़ी में उपलब्ध है ऑटोमेटिक गियर शिफ्टिंग.
गाड़ी के टॉप वैरीअंट की बात करें तो पेट्रोल में यह ऑटोमेटिक गियर शिफ्टिंग के साथ आती है जिसके वजह से इस गाड़ी की हैंडलिंग काफी आसान हो जाती है.
क्या पड़ेगा नया कीमत डिस्काउंट करने के बाद ?
गाड़ी के टॉप वैरीअंट पर ₹59000 का डिस्काउंट मुहैया कराया जा रहा है जिसके बाद यह गाड़ी महज ₹500000 में टॉप वैरियंट के रूप में मिल जाएगा. जैसा कि हमने आपको बताया कि टॉप वैरीअंट में ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट इत्यादि की फैसिलिटी रहेगी.
अन्य गाड़ियों पर भी मारुति ने जारी किया है डिस्काउंट.
मारुति ने अपने नए ऑफर के तहत मारुति स्विफ्ट पर ₹54100 तो वही मारुति वैगनआर पर ₹54000 का बचत डिस्काउंट ऑफर किया है.