इस बार मई महीने में भी भारी गर्मी के जगह फिर से बरसात होगी. मौसम विभाग में कुछ इलाकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि वह लगातार 4 दिन तक होने वाले बारिश की तैयारी कर ले. भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर चेतावनी जारी किया है.
लगातार 4 दिन तक रहेगा बारिश का मौसम.
7 मई से बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठेगा जिसका असर बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहेगा. इन सारे इलाकों के सैकड़ों जिलों में बारिश के लिए तैयारी करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
इतना ही नहीं देश के दक्षिण राज्य और उत्तर के पहाड़ी राज्यों में भी बारिश होगी जिसमें जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ियों में बर्फबारी की आशंका है.
चक्रवाती तूफान को देखते हुए उड़ीसा में डिजास्टर मैनेजमेंट टीम के तरफ से तैयारी की गई है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुद इस बाबत तैयारियों का जायजा लिया और संकटग्रस्त हो सकने वाले इलाकों में इवेक्युएशन प्लान भी तैयार करने के लिए कहा है.