सहारा में पैसा लगाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी
सहारा में पैसा लगाने वाले लोगों ने कितनी ही उम्मीद के साथ इसमें पैसा लगाया होगा। कई लोग अपने बच्चों को पढ़ाई और शादी की चिंता से बेफिक्र होने के लिए अपनी जमा पूंजी लगाई। लेकिन आज जब उन पैसों की सबसे अधिक जरूरत है तो इसका कोई ठिकाना नहीं कि पैसे कब मिलेंगे। हालांकि इससे संबंधित एक सकारात्मक खबर भी सामने आई जिसमें कहा गया कि कुछ लोगों को पैसे जरूर वापस किए जाएंगे।
कोर्ट ने दिया है आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को पैसा लौटाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निवेशक का पैसा लौटाने का आदेश दिया है। इस मामले में आलू चिप्स बेचकर गुजारा करने वाले ओडिशा के पिनाक पाणी मोहंती का नाम सामने आ रहा है जिनकी बदौलत यह दिन देखने को मिला है।
दरअसल, उन्होंने ही लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर निवेशकों को यह खुशखबरी सुनाई है। मोहंती ने ही वर्ष 2012 में याचिका दायर कर निवेशकों का पैसा वापस लौटने की अपील की थी। याचिका पर उनके 4.80 लाख से ज्यादा पैसे खर्च हो चुके हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ी है। अब कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाने का आदेश दिया है।