UAE : यह मैसेज आया है तो तुरंत हो जाएं सावधान, पुलिस ने जारी की चेतावनी. UAE अधिकारियों ने जारी की चेतावनी. संयुक्त अरब अमीरात में फ्रॉड मैसेज के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने इस बाबत चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि कई आरोपियों के द्वारा सरकारी संस्थान की तरफ से नकली मैसेज भेजा जा रहा है।
फिलहाल ही कई लोगों को “vehicle trip fee” जमा करने को लेकर अनजान नंबर से कॉल आ रहा है।
क्या लिखा है मैसेज में?
मैसेज में लिखा है कि आपने अभी तक अपने वाहन ट्रिप का पैसा नहीं दिया है। शुल्क का जल्द से जल्द भुगतान करें। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है।
“Salik: Your vehicle trip fee has not been paid, please deal with it as soon as possible to avoid fines.”
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस अधिकारियों ने साफ-साफ कहा है कि यह मैसेज फ्रॉड है इस पर यकीन ना करें। इसके अलावा मैसेज के साथ दिए जा रहे लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें। यह लोगों को चूना लगाने का तरीका है। आपको इससे बचना चाहिए।