Tecno Camon 20 Premier 5G: Tecno कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को अनवील कर दिया है और इस फोन के बैक साइड में आपको लेदर और सिरेमिक का प्रीमियम डिजाइन मिलेगा और कंपनी का ऐसा कहना है कि यह फोन प्रीमियम बिल्ड के साथ आता है और प्लास्टिक की फ़्लीम्सिनेस्स से फ्री है।
Tecno Camon 20 Premier 5G Build Quality
इस स्मार्टफोन का जो बैक पैनल है वह लीची पैटर्न लेदर से बनाया गया है और जबकि इस फोन के कैमरा में मॉड्यूल है उसे नैनोक्रिस्टलाइन सिरेमिक से बनाया गया है और फोन सेरेनिटी ब्लू या डार्क वेल्फिन (ब्लैक) कलर ऑप्शन के साथ आता है, कंपनी हर फोन को पॉलिश करने में 56 घंटे लगे हैं और बनाने में 576 टोटल घंटे लगते हैं।
यह भी देखें: Nothing Phone (2) के बारे में मिले अब तक सभी Specifications जानिए
Rear & Back Camera Detail

आपको इस फोन में इंटरेस्टिंग कैमरा कंफीग्रेशन देखने के लिए मिलता है, इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल RGBW का है, जिसमें f/1.8 अपर्चर का लेंस लगा है, और सेंसर शिफ्ट OIS है और 108 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस और मैक्रो वाली एबिलिटीज शामिल है।
और आपको इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है f/2.4 अपर्चर के साथ और फ्रंट साइड में आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला फिक्स्ड-फोकस सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery & Display

आपको इस फोन में कंपनी की तरफ से 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन अभी इस फोन की प्राइस सामने नहीं आई है और आपको इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और इस फोन में आपको बिल्ट इन फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिलेगा।




