Skoda Enyaq iV: इंडियन कार मार्केट में Skoda कंपनी की तरफ से उनकी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ी स्कोडा Enyaq iV बहुत जल्द लांच होने वाली है और यह गाड़ी फॉक्सवैगन के MEB बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, वॉक्सवैगन ID4 इलेक्ट्रिक व्हीकल को इंडिया में लांच कर सकता है 2024 तक।
Skoda Enyaq iV Rivals in India
महिंद्रा, टाटा, हुंडई और किया कंपनी की जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां है वह स्कोडा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी से इंडियन कार मार्केट में राइवल करेगी, महिंद्रा, टाटा, हुंडई और किया कंपनियों की पहले से कम से-कम 1 इलेक्ट्रिक गाड़ी इंडियन कार मार्केट में ऑफर की जाती है, लेकिन अब इस कंपनी की EV बहुत जल्द इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होगी।
यह भी देखें: KIA Seltos Facelift पैनोरमिक सनरूफ के साथ हुई स्पाई, जानें इसके बारे में
VW MEB Born-Electric Platform
स्कोडा कंपनी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बेस्ड ऑल-इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी होगी और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, यह इलेक्ट्रिक गाड़ी स्कोडा की Kodiaq से थोड़ी ही छोटी हो सकती है और इस गाड़ी को इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पाई भी किया गया है।